शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Baby murder, Murder, Mumbai Police
Written By
Last Modified: रविवार, 25 दिसंबर 2016 (23:01 IST)

फिरौती के लिए नाबालिगों ने की बच्ची की हत्या

फिरौती के लिए नाबालिगों ने की बच्ची की हत्या - Baby murder, Murder, Mumbai Police
मुंबई। दिल दहला देने वाली एक घटना में यहां दो नाबालिग लड़कों ने एक करोड़  रुपए की फिरौती के लिए साढ़े तीन वर्ष की एक बच्ची का कथित तौर पर अपहरण करने के बाद हत्या कर दी। सायन में एक कॉलेज में पढ़ने वाले दोनों लड़कों को रविवार को तड़के गिरफ्तार किया गया।
 
पुलिस ने आज बताया कि घटना उस समय सामने आई जब नागपाड़ा क्षेत्र के हाजी कासम चॉल के काजीपुरा से बच्ची का शव टुकड़ों में बरामद किया गया। आरोपियों में से एक पीड़िता का पड़ोसी है। उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर गई, जहां शव फेंका हुआ था।
 
पुलिस के अनुसार, बच्ची पांच दिसंबर से लापता थी और इस संबंध में उसके माता-पिता ने जेजे मार्ग पुलिस थाना में एक मामला दर्ज कराया था।
 
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान एक किशोर, जो लड़की के पड़ोस में रहता था और जिसने उसके माता-पिता को अपहरण के संबंध में सूचना दी थी, उसे हिरासत में लिया गया और पुलिस ने उससे पूछताछ की।
 
अधिकारी ने बताया कि यह खुलासा हुआ कि लड़का और उसके साथी ने क्लोरोफॉर्म का इस्तेमाल करके गत पांच दिसंबर को लड़की का कथित तौर पर अपहरण किया और बाद में उसी दिन मोबाइल फोन के चार्जर के तार से उसकी गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
 
पुलिस उपायुक्त (जोन-1) मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि बाद में पीड़िता के माता-पिता के पास अज्ञात लोगों की तरफ से कॉल आया जिसमें एक करोड़ रुपए के फिरौती की मांग की गई। इतनी बड़ी राशि चुकाने में असमर्थ लड़की के पिता अपहर्ताओं को कथित तौर पर 28 लाख रुपए देने पर सहमत हुए। बाद में अपहर्ताओं ने बच्ची के पिता को ठाणे में कलवा में फिरौती की राशि के साथ आने के लिए कहा। हालांकि वे बताए गए स्थान पर धन लेने के लिए नहीं आए।
 
अधिकारी ने बताया, हमें उस युवक पर संदेह हुआ जिसने लड़की के अपहरण के बारे में सूचना प्रदान की थी। हमने उस पर और उसके साथी पर 15 दिन तक नजर रखी और हमने कल उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया। 
 
पुलिस ने बताया कि दोनों ने अपराध करने से पहले उसकी योजना बनाई थी। उन्होंने बताया कि उन पर आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं के तहत आरोप लगाया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'पद्मावती' के सेट पर गिरने से पेंटर की मौत