गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Arvind Kejriwal water bill Delhi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 अगस्त 2019 (18:48 IST)

पहले बिल आता था पानी नहीं, अब पानी आता है बिल नहीं

पहले बिल आता था पानी नहीं, अब पानी आता है बिल नहीं - Arvind Kejriwal water bill Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए उनके पानी के बिलों को माफ कर दिया है। केजरीवाल ने कहा कि पहले बिल आता था पानी नहीं, अब पानी आता है बिल नहीं।
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पहले दिल्ली में पानी का बिल आता था, पानी नहीं। अब दिल्ली में पानी आता है, बिल नहीं। अगले 5 साल में दिल्ली के हर घर को 24 घंटे साफ पीने का पानी मिलेगा।
 
केजरीवाल के इस ट्वीट पर रिट्विट्स की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों ने केजरीवाल की इस घोषणा की सराहना की तो कुछ का कहना था कि कितना भी कुछ कर लो आप अगला चुनाव नहीं जीत पाओगे।
 
एक ट्वीट में कहा गया कि सर आप दिल्ली के गरीब इंसान को इस लायक बनाइए कि वह खुद कमा कर जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीजें पैसे से हासिल कर सके ना कि आप उसे यह बताइए कि उसे यह सब चीजें भीख में मिल रही है इसलिए दिल्ली में समान काम का समान वेतन लागू कीजिए!
 
एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि पहले दिल्ली में पानी का बिल आता था, पानी नहीं। अब दिल्ली में पानी आता है, बिल नहीं। अगले 5 साल में दिल्ली के हर घर को 24 घंटे साफ़ पीने का पानी मिलेगा, अरविंद केजरीवाल नहीं।
 
केजरीवाल ने पानी बिल माफ करने की वजह बताते हुए कहा कि एरियर बहुत ज्यादा इकट्‍ठे हो गए हैं। दरअसल, बिना रीडिंग के बिल आने की समस्या देखने मे आई है, साथ ही लोगों को कई महीनों तक बिल भी नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि हमने नया सिस्टम शुरू कर दिया है, लेकिन पुराना बकाया माफ कर रहे हैं। अगले 5 साल में दिल्ली के हर घर को 24 घंटे साफ पीने का पानी मिलेगा।
ये भी पढ़ें
SBI का बड़ा कदम, इस तरह निकालें कैश, नहीं होंगे ATM संबंधी फ्रॉड के शिकार