सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Anurag Kashyap gets threat on Twitter
Written By
Last Updated : रविवार, 28 जुलाई 2019 (00:34 IST)

अनुराग कश्यप को ट्विटर पर मिली धमकी

अनुराग कश्यप को ट्विटर पर मिली धमकी - Anurag Kashyap gets threat on Twitter
मुंबई। फिल्मकार अनुराग कश्यप ने पुलिस में उन्हें ट्विटर पर एक व्यक्ति से धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है।

एक अधिकारी ने बताया कि कश्यप ने मुंबई अपराध शाखा की साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि एक व्यक्ति ने उनसे गाली-गलौज की। उन्होंने कहा कि गुरुवार को यह धमकी दी गई। हमने जांच शुरू कर दी है।

कश्यप उन फिल्मी हस्तियों में शामिल हैं जिन्होंने 23 जुलाई को भीड़ द्वारा हिंसा करने और लोगों को पीट-पीटकर हत्या करने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उसे जारी किया था। पत्र में कहा गया है कि ‘जय श्रीराम’ ‘भड़काऊ युद्धोन्माद’ हो गया है और इससे कानून-व्यवस्था की समस्या खड़ी हो रही है।