रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Amit Mitra gets IT department
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018 (13:04 IST)

पश्चिम बंगाल कैबिनेट में फेरबदल, मित्रा को मिला आईटी विभाग

West Bengal cabinet
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कैबिनेट में मामूली फेरबदल के तहत राज्य के वित्तमंत्री अमित मित्रा को सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सरकार की एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है।


गुरुवार रात को जारी एक अधिसूचना में बताया गया है कि मित्रा के प्रभार संभालने से पहले आईटी विभाग का कामकाज देख रहे ब्रात्य बसु अब जैव प्रौद्योगिकी विभाग का कामकाज संभालेंगे। राज्य के वित्तमंत्री के पास पहले तीन विभागों का प्रभार था। मित्रा वाणिज्य एवं उद्योग, वित्त और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और कपड़ा विभाग का कामकाज देख रहे थे।

ताजा फेरबदल के बाद आईटी विभाग का कामकाज भी उनके जिम्मे आ गया है। योजना, सांख्यिकी और कार्यक्रम की निगरानी और पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (एमओएस) असिमा पात्र को भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

अधिसूचना के मुताबिक, उन्हें दो अन्य विभागों कृषि और मछली पालन विभाग का भी राज्यमंत्री बनाया गया है। पूर्व में आशीष बनर्जी और चंद्रनाथ सिन्हा के पास क्रमश: कृषि और मछली पालन विभाग की जिम्मेदारी थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गुजरात की जिद ने ले ली 23 शेरों की जान, काश! मध्यप्रदेश की बात मान ली होती...