• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Amit Mishra, IAS
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: सोमवार, 21 नवंबर 2016 (20:29 IST)

आईएएस ने काटा धान, बैंक की लाइन में भी लगे...

आईएएस ने काटा धान, बैंक की लाइन में भी लगे... - Amit Mishra, IAS
प्रधानमंत्री से काला चश्मा पहनकर हाथ मिलाकर सुर्ख़ियों में आए आईएएस अमित कटारिया एक बार फिर खबरों में बने हुए हैं। इस बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी दो तस्वीरें चर्चा का कारण बनी हैं। एक तस्वीर में वे बैंक की लाइन में खड़े होकर अपनी नोट बदलवा रहे हैं। तो दूसरी में पैंट-शर्ट पहनकर खेतों में धान कटाई करते दिख रहे हैं। 
फ़िलहाल जगदलपुर कलेक्टर के तौर पर पदस्थ अमित कटारिया सूबे के सबसे चर्चित आईएएस मे से एक हैं। नियुक्ति के समय ही ये खबर फ़ैल गई थी की अमित सैलरी के रूप में सिर्फ 1 रुपए लेकर काम करेंगे, लेकिन अमित तब सुर्खियों में आए जब पिछले साल 9 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बस्तर के दौरे पर आए हुए थे। इस दौरान उन्हें रिसीव करने गए अमित कटारिया ने काला चश्मा पहने हुए ही प्रधानमंत्री से हाथ मिलाया था। इससे राजनितिक गलियारों में भूचाल-सा आ गया और अमित को प्रोटोकॉल उल्लंघन का नोटिस थमा दिया गया था।