आचार्यश्री विद्यासागरजी के दर्शन करने आएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
भोपाल। आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज के दर्शन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्टूबर की भोपाल में स्थित हबीबगंज जैनमंदिर पहुंचेंगे। मोदी लगभग 30 मिनट तक रुकेंगे। पिछले 15 दिनों से प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल आगमन को लेकर की चर्चाएं थीं।
उल्लेखनीय केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने मंत्री बनने के बाद विदिशा में आचार्यश्री के समक्ष कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी आचार्य गुरुदेव के दर्शन करने आएंगे। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और वित्तमंत्री जयंत मलैया प्रधानमंत्री मोदी को आचार्यश्री के दर्शन कराने के लिए लगातार प्रयासरत थे।
उल्लेखनीय है कि 9 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आचार्यश्री के दर्शन करने कुंडलपुर पहुंचे थे। लगभग 45-50 मिनट तक आचार्यश्री से उनकी लंबी चर्चा हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। 1998 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इंदौर में आचार्यश्री के दर्शन करने के लिए गोम्मटगिरि गए थे।