• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 84 years imprisonment for rapist father and maternal uncle
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 मई 2023 (08:48 IST)

Crime News: 5 साल की बच्ची के बलात्कारी पिता और मामा को 84 साल की कैद

Crime News: 5 साल की बच्ची के बलात्कारी पिता और मामा को 84 साल की कैद - 84 years imprisonment for rapist father and maternal uncle
Crime News:  इडुक्की (केरल)। केरल में एक विशेष पोक्सो अदालत ने 5 साल की एक बच्ची से बार-बार बलात्कार करने के जुर्म में गुरुवार को उसके पिता और मामा को कुल 84 साल की कैद की सजा सुनाई। देवीकुलम पोक्सो त्वरित अदालत के न्यायाधीश रविचंद्र सी.आर. ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून (POCSO), भारतीय दंड संहिता और किशोर न्याय अधिनियम के तहत दोनों मुजरिमों को कुल 84 साल की कैद की सजा सुनाई।
 
विशेष सरकारी वकील समजू के दास ने बताया कि हालांकि उन्हें 20 साल ही सलाखों के पीछे रहना होगा, क्योंकि यह उनकी विभिन्न सजा में सबसे अधिक है। दास के अनुसार अदालत ने उन्हें कैद की अलग-अलग सजाएं एक साथ काटने की अनुमति दी।
 
सरकारी वकील ने बताया कि कैद की सजा के अलावा विशेष अदालत ने उन पर 3-3 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया और निर्देश दिया कि जुर्माना राशि पीड़िता को दी जाए। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भी पीड़िता को मुआवजा देने का अदालत द्वारा निर्देश दिया गया।
 
दास ने कहा कि पीड़िता से उसके पिता और मामा ने 2021 में उसके घर में बार-बार बलात्कार किया और बलात्कार की अंतिम घटना 24 दिसंबर, 2021 को हुई, जब लड़की की मां ने उसके साथ यह वारदात होते हुए देख लिया। वकील के अनुसार लड़की की मां ने बाल कल्याण समिति से इसकी शिकायत की जिसने पुलिस को इसकी सूचना दी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, जानिए आपके शहर के ताजा भाव