सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 3 friends lost their lives in the process of taking selfie
Written By
Last Modified: रविवार, 20 मार्च 2022 (21:25 IST)

सेल्फी के चक्कर में दर्दनाक हादसा, बाइक टकराने से 3 युवकों की मौत

Selfie
नालंदा। बिहार के नालंदा जिले के चंडी थाना इलाके में कोयल बिगहा मोड के करीब मंदिर के सामने बाइक टकराने से तीन युवक की मौत हो गई। इसमें से एक थर्ड जेंडर बताया जा रहा है। घटना रविवार की सुबह हुई है। यह हादसा सेल्फी लेने के चक्कर में हुआ हैं।

घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है। खबरों के मुताबिक चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। युवक अपाची बाइक पर सवार होकर बख्तियारपुर की ओर जा रहे थे।

तेज गति के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ा। इसके कारण बाइक मंदिर से टकरा गई। हादसे में चारों बाइक सवार घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें
BMW कार सवार ने ट्रैफिक पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, FIR दर्ज