शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 JDU leaders quit Over party Support to waqf bill
Last Modified: शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 (08:45 IST)

वक्फ बिल पर जेडीयू में बवाल, 2 नेताओं ने छोड़ा नीतीश का साथ

वक्फ बिल को जदयू के समर्थन से मोहम्मद कासिम अंसारी और नवाज मलिक नाराज, दिया पार्टी से इस्तीफा

waqf amendment bill
Waqf Amendment Bill and JDU : वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों में पास हो गया। बिल का समर्थन करने पर नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में बवाल मच गया। बिहार में 2 नेताओं ने जदयू से अपने इस्तीफे की घोषणा की और केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए वक्फ (संशोधन) विधेयक को पार्टी के समर्थन पर असंतोष व्यक्त किया। ALSO READ: लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हुआ वक्फ संशोधन बिल
 
पूर्वी चंपारण में जदयू के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष होने का दावा करने वाले मोहम्मद कासिम अंसारी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक का समर्थन करने के पार्टी के रुख की आलोचना की। उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा भी दे दिया।
 
जद (यू) अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र में अंसारी ने गहरी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के रुख ने उन लाखों भारतीय मुसलमानों का भरोसा तोड़ दिया है, जो मानते थे कि जद (यू) धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को कायम रखेगा।
 
पत्र में अंसारी ने कहा कि हमारे जैसे लाखों भारतीय मुसलमानों को धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के एक सच्चे ध्वजवाहक के रूप में आप (नीतीश) पर अटूट विश्वास था। हालांकि, अब यह विश्वास टूट गया है। वक्फ संशोधन विधेयक पर जद (यू) द्वारा अपनाए गए रुख से लाखों समर्पित भारतीय मुसलमानों और कार्यकर्ताओं को गहरा सदमा लगा है। हम ललन सिंह द्वारा लोकसभा में दिए गए भाषण और इस विधेयक के समर्थन को लेकर बेहद निराश हैं।
 
इसी तरह, मलिक ने खुद को जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का सचिव बताया। उन्होंने अपने पत्र में आरोप लगाया कि मुसलमान और हमारे जैसे कार्यकर्ता वक्फ विधेयक के मुद्दे पर जदयू के रुख से स्तब्ध हैं।
 
इस बीच राजीव प्रसाद ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दावा किया कि न तो पूर्वी चंपारण के रहने वाले मोहम्मद कासिम अंसारी और न ही जमुई निवासी नवाज मलिक पार्टी के पदाधिकारी हैं। वह (अंसारी) कौन हैं? वह कभी भी पार्टी में कोई महत्वपूर्ण पदाधिकारी या प्रमुख व्यक्ति नहीं रहे। मैं उन्हें जानता भी नहीं हूं। उन्होंने पार्टी में कभी कोई पद नहीं संभाला, यहां तक ​​कि जिला स्तर पर भी नहीं।
 
वरिष्ठ मंत्री एवं वरिष्ठ जद (यू) नेता विजय कुमार चौधरी ने भी कहा कि संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक के लिए पार्टी के समर्थन को लेकर जद (यू) के भीतर कोई भ्रम नहीं है।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Weather Update: यूपी, पंजाब और राजस्थान में हीटवेव का खतरा, दिल्ली भी तपेगा