गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 12 members of Rajkot BJP MPs family killed in Morbi bridge collapse
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 अक्टूबर 2022 (11:02 IST)

मोरबी पुल हादसे में राजकोट के BJP सांसद के परिवार के 12 सदस्यों की मौत, बोले-दोषियों को नहीं छोड़ेंगे

मोरबी पुल हादसे में राजकोट के BJP सांसद के परिवार के 12 सदस्यों की मौत, बोले-दोषियों को नहीं छोड़ेंगे - 12 members of Rajkot BJP MPs family killed in Morbi bridge collapse
मोरबी। मच्छू नदी पर बना झूला पुल गिरने से अब तक 140 से ज्यादा लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक 200 से अधिक कर्मी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। खबरों के मुताबिक रेस्क्यू का काम अंतिम चरण में है। 
हादसे में राजकोट से भाजपा सांसद मोहन भाई कुंदरिया के 12 रिश्तेदारों की मौत हो गई। मीडिया खबरों के मुताबिक सांसद मोहन कुंदरिया की बहन के परिवार के 12 सदस्यों की मौत हो गई है। रिश्तेदार बहन की जेठानी के परिवार के सदस्यों, चार बेटियों, चार दामाद और बच्चों की मौत हो गई है। मीडिया में मोहन भाई कुंदरिया ने कहा कि पुल के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा।
राज्य के सूचना विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के पांच दल, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के छह दल, वायु सेना का एक दल, सेना की दो टुकड़ियां तथा भारतीय नौसेना के दो दलों के अलावा स्थानीय बचाव दल तलाश अभियान में शामिल हैं। तलाश अभियान रात से चल रहा है।
ये भी पढ़ें
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में आई तेजी