• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: हैदराबाद , रविवार, 29 जून 2014 (08:41 IST)

रिश्तेदार से करवाया पत्नी का बलात्कार

बलात्कार
FILE
हैदराबाद। एक स्थानीय अदालत ने एक व्यक्ति को दस वर्ष कारावास की सजा सुनाई है जिसने अपने रिश्तेदार की अपनी पत्नी से बलात्कार करने में मदद की ताकि वह गर्भवती हो सके और बच्चे को जन्म दे सके। रिश्तेदार को भी दस वर्ष कैद की सजा दी गई है।

सश्रम कारावास के अलावा अदालत ने पेंटम राजू और उसके रिश्तेदार नवीन पर एक-एक हजार रुपए का जुर्माना भी किया है।

अभियोजन के मुताबिक 12 जनवरी 2010 को नवीन ने राजू की पत्नी का दंपति के आवास पर बलात्कार किया जबकि राजू अपनी पत्नी को पकड़े रहा। पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद दोनों को नारायणगुडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जांच से पता चला कि राजू और पीड़िता की 2004 में शादी हुई थी और उन्हें एक लड़की हुई। लेकिन लड़की की कुछ दिनों के अंदर ही मौत हो गई और उसके बाद पीड़िता कभी गर्भवती नहीं हुई। इसलिए राजू चाहता था कि उसकी पत्नी नवीन से संबंध बनाए और गर्भ धारण करे जिस कारण नवीन ने पीड़िता से बलात्कार किया। (भाषा)