बाल श्रम मामले में मोदी पर बरसे रघुवंश
केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने भाई के खेत में कथित रूप से बाल श्रमिकों को बैलों के स्थान पर हल में जोतने संबंधी प्रकरण पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इस पूरे मामले का राजनीतिकरण किया गया और इसके लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए।रघुवंश ने इस सिलसिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने अपने भाई द्वारा गत दिनों खेत जोतने में कथित रूप से बाल श्रमिकों का इस्तेमाल किए जाने की खबर के प्रसारित होने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से इस मामले का राजनीतिकरण किया गया, उससे मुझे बहुत धक्का लगा है और आश्चर्य भी हुआ है। रघुवंश के भाई रघुराजसिंह के खेत में बाल श्रमिकों का इस्तेमाल किए जाने के प्रकरण में राज्य के श्रम आयुक्त बिमला नंद झा ने पूरे मामले की जाँच करने के बाद राज्य सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसे मोदी ने हाल ही में सार्वजनिक किया था। रिपोर्ट में बाल श्रमिकों के इस्तेमाल की घटना को सही बताया गया था। रघुवंश ने कहा कि पहले इस मामले की जाँच मुजफ्फरपुर के श्रम उपायुक्त एसके राय से कराई गई थी, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि रघुराज द्वारा बाल श्रमिकों के इस्तेमाल की खबर पूर्व नियोजित थी। रघुवंश प्रसाद ने कहा कि खेत में बाल श्रमिकों को इस्तेमाल किए जाने के आरोपों की पहली जाँच भी सरकार के निर्देश पर हुई थी। चूँकि पहली जाँच रिपोर्ट सरकार के माकूल नहीं थी इसलिए इस मामले में दूसरी जाँच का आदेश दिया गया।