• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Updated :शिलांग , गुरुवार, 9 अगस्त 2012 (01:39 IST)

बस खाई में गिरी, 22 मरे

मेघालय
FILE
मेघालय के पूर्वी जयंतिया पहाड़ी जिले में बुधवार को त्रिपुरा जा रही एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 22 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि अनेक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह दुर्घटना बुधवार सुबह तीन से पांच बजे के बीच मेघालय-असम सीमा पर स्थित तमसेंग गांव के करीब हुई। बस गुवाहाटी से अगरतला की ओर जा रही थी, जब यह 80 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

जिला के मुख्य पुलिस अधिकारी एमके खार ने बताया कि हम अभी तक 22 शवों को और गंभीर रूप से घायल छह लोगों को निकाल चुके हैं। घायलों को खिलेहरियात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, ‘अभी यहां से और शव बरामद होने की आशंका है। जिला पुलिस और दमकल सेवा के लोग यहां फंसे यात्रियों की मदद कर रहे हैं। (भाषा)