किश्तवाड़ में गाड़ी खाई में गिरी, 8 की मौत
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से 2 पुलिस अधिकारियों सहित 8 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ के दाकन से जा रही टाटा सूमो बुधवार को सुबह पिंजरारी-दाकन में सड़क से फिसल गई और गहरी खाई में जा गिरी।उन्होंने बताया कि एक सहायक उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल सहित 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल 2 अन्य को निकट के अस्पताल ले जाया गया।पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक नाबालिग लड़की भी है। स्थानीय लोगों की सहायता के साथ सेना के जवानों और पुलिस ने बचाव अभियान चलाया। (भाषा)