शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

आतंकी के घुसने की अफवाह से अफरातफरी

श्रीनगर हवाई अड्डा
श्रीनगर हवाई अड्डा क्षेत्र में आतंकवादी के प्रवेश करने के संबंध में फोन पर दी गई गलत जानकारी के कारण गुरुवार दोपहर बाद हवाई अड्डे पर अफरातफरी मच गई। यहाँ से एक घंटे तक जम्मू और दिल्ली की ओर जाने वाली उड़ानों में विलंब हुआ।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया हवाई अड्डा क्षेत्र में आतंकवादी के प्रवेश की अफवाह फैलते ही वहाँ ड्यूटी पर तैनात पुलिस और सुरक्षा बलों ने हवाई अड्डे को सील कर दिया और दुकानदारों से उनके प्रतिष्ठान बंद कर स्थान से निकल जाने को कहा गया।

हालाँकि फोन पर दी गई जानकारी महज अफवाह साबित हुई और बाद में यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर जाने की अनुमति दी गई।