राजस्थान : पूर्व IAS और कांग्रेस नेता समेत 10 लोग BJP में शामिल
Rajasthan Politics : सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी अंतर सिंह नेहरा और कांग्रेस नेता सुरेश मिश्रा सहित 10 लोग सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। जयपुर के जिला कलेक्टर रह चुके अंतर सिंह नेहरा पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और अन्य की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।
जयपुर की सांगानेर सीट से 2008 में ब्राह्मण चेहरे के तौर कांग्रेस उम्मीदवार के रूप मे विधानसभा चुनाव लड़ चुके सुरेश मिश्रा भी भाजपा में शामिल हुए। इस चुनाव वह भाजपा के घनश्याम तिवाडी से 32912 मतों से हार गए थे।
नागौर में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के कुछ स्थानीय नेता भी भाजपा में शामिल हो गए। आरएलपी की नेता सीमा चौधरी (पंचायत समिति सदस्य), गीता देवी (प्रधान) और उनके पति रेवत राम डागा, आरएलपी के पूर्व प्रवक्ता महिपाल महला भी भाजपा में शामिल हुए।
भाजपा के प्रवक्ता के अनुसार, जगदीश बिदियासर, झालाराम भाखर (कांग्रेस से नागौर जिला परिषद सदस्य), भगवाना राम बुरडक (पूर्व प्रधान) और डॉ. सुमन चावला (महिला कांग्रेस-हनुमानगढ़ की पूर्व जिला अध्यक्ष) सहित अन्य नेता भी पार्टी में शामिल हुए हैं।(भाषा) Edited By : Chetan Gour