अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ेंगे सिद्धू, भाजपा ने कहा 'कपूत' तो हरसिमरत ने कहा- 'गद्दार'
नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को कांग्रेस में विधिवत रूप से शामिल हो गए। कांग्रेस ने सिद्धू को पंजाब चुनाव में अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से टिकट दिया है। वहीं, एक ओर जहां पंजाब भाजपा ने सिद्धू के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद उन्हें एक 'कपूत' बताया तो दूसरी ओर अकाली दल की नेता हरसिमरत ने उन्हें 'गद्दार' करार दिया।
सिद्धू के अमृतसर ईष्ट से चुनाव लड़ने की जानकारी पंजाब कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दी। इस सीट से अभी उनकी पत्नी नवजोत कौर विधायक हैं। कैप्टन अमरिंदर ने कहा, 'वह (सिद्धू) विधायक होंगे। उन्हें अमृतसर ईस्ट सीट से टिकट दिया गया है।'
उल्लेखनीय है कि कैप्टन ने एक दिन पहले ही बता दिया था कि सिद्धू कांग्रेस में हैं और चुनाव भी लड़ेंगे। रविवार सुबह सिद्धू ने राहुल गांधी से मुलाकात की और उसके बाद औपचारिक तौर पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
उनकी सदस्यता ग्रहण करने के बाद पंजाब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय सांपला ने कहा, 'सिद्धू भाजपा को अपनी मां बताते थे। उन्होंने अपनी 'मां' को धोखा दिया, जिसने उन्हें राजनीतिक मंच, नाम, प्रसिद्धि सब कुछ दिया, उन्हें तीन बार सांसद बनाया और उनकी पत्नी को एक विधायक और तत्कालीन संसदीय सचिव।' सांपला ने कहा, भाजपा ने उन्हें (सिद्धू को) केवल दिया, उनसे लिया कुछ भी नहीं। दुर्भाग्य से पूत कपूत बन गया लेकिन मां वही रही।'
उस कथित तस्वीर जिसमें सिद्धू कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष झुकते हुए दिख रहे हैं, सांपला ने कहा, 'कल तक सिद्धू राहुल गांधी को 'पप्पू' कहकर संबोधित करते थे और आज वही 'पप्पू' उनके राजनीतिक गुरु बन गए हैं।'
वहीं दूसरी ओर भाजपा की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल की नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सिद्धू पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी उस मूल पार्टी से विश्वासघात किया है, जो उन्हें राजनीति में लाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धू ने भाजपा की पीठ में छुरा घोंपा है और सांसद रहने के बावजूद पंजाब के लोगों की सेवा नहीं कर उनसे धोखाधड़ी की है। इसके साथ ही उन्होंने सिद्धू को लक्ष्यविहीन नेता करार दिया।