गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. प्रो कबड्डी लीग 2021
  4. UP and Haryana plays a tie match in Pro Kabaddi League
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 जनवरी 2022 (20:36 IST)

Pro Kabaddi League: कप्तान कंडोला ने हरियाणा को हार से बचाया, यूपी से खेला टाई

Pro Kabaddi League: कप्तान कंडोला ने हरियाणा को हार से बचाया, यूपी से खेला टाई - UP and Haryana plays a tie match in Pro Kabaddi League
बेंगलुरू: खेल खत्म होने से पांच मिनट पहले तक यूपी योद्धा को आठ अंकों की लीड मिली हुई थी लेकिन वह उसे बचा नहीं सकी और वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 49वें मैच में बुधवार को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 36-36 से टाई खेलने पर मजबूर हुई।
यह दोनों टीमों का नौवां मैच था। दोनों ने इस सीजन का 10वां टाई खेला। जीत के मुहाने पर खड़े यूपी को टाई के लिए बाध्य करने में हरियाणा के कप्तान विकाश कंडोला (17 अंक) का सबसे बड़ा हाथ है।
अंतिम मिनटों में जब हरियाणा को लीड मिली थी तब सुरेंदर गिल (14 अंक) ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ यूपी को लीड दिलाई थी लेकिन तमाम उठापटक के बाद यूपी की टीम अंक बांटने पर राजी हुई।(वार्ता)