शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. प्रो कबड्डी लीग 2021
  4. Patna goes past Bengal in pro kabaddi league
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 जनवरी 2022 (13:50 IST)

Pro Kabaddi League: बंगाल की हार की हैट्रिक, पटना ने 14 अंकों से हराया

Pro Kabaddi League: बंगाल की हार की हैट्रिक, पटना ने 14 अंकों से हराया - Patna goes past Bengal in pro kabaddi league
बेंगलुरू:15वें मिनट में मोनू गोयत ने एक ही रेड में सात अंक लेते हुए बंगाल वारियर्स को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। हाफटाइम तक जो पटना पाइरेट्स टीम पांच अंकों से पीछे थी उसने मैच खत्म होने के पांच मिनट पहले ही 14 अंकों की लीड लेकर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली।

मोनू के इसी रेड की बदौलत तीन बार के चैम्पियन पटना ने वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 24वें मैच में मौजूदा चैम्पियन बंगाल वारियर्स को 44-30 के भारी भरकम अंतर से हरा दिया।

बंगाल को लगातार तीसरी हार मिली है जबकि पटना की यह चार मैचों में तीसरी जीत है। पटना 16 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पटना की जीत के हीरो रहे मोनू ने 15 अंक बटोरे जबकि सचिन तंवर ने भी 9 अंक अपने नाम किए। डिफेंस में सुनील ने चार जबकि नीरज ने तीन अंक अपने नाम किए। बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने कुल 12 अंक जुटाए जबकि डिफेंडर अमित नरवाल ने हाई-5 अर्जित किया लेकिन इनका प्रयास टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुआ।
ब्रेक के बाद पटना ने शानदार वापसी की। उसने अगले 10 मिनट में छह अंकों की लीड को खत्म करते हुए 25-25 की बराबरी कर ली। पटना के मोनू गोयत ने इसी बीच अपने करियर के 500 रेड अंक पूरे किए। इन 10 मिनट में पटना के रेडरों ने बेहतर प्रदर्शन एक के मुकाबले चार अंक बटोरे। डिफेंस भी बंगाल से बेहतर रहा।

पटना ने मुकाबले को बंगाल को आलआउट किया और मुकाबले को पलटते हुए 29-25 की लीड ले ली। मोनू अगली रेड पर बोनस लेकर गए और फिर पटना के डिफेंस ने डू ओर डाई रेड पर मनिंदर को लपक कर 31-25 की लीड ले ली। बीते 10 मिनट में पटना ने 13 अंक हासिल किए जबकि बंगाल को सिर्फ दो अंक मिले।

इसके बाद जो हुआ उसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। मोनू ने बंगाल की पूरी की पूरी ड़िफेंस को परास्त करते हुए एक बार में सात अंक हासिल किए। बंगाल को आलआउट कर मोनू ने अपना सुपर-10 भी पूरा किया। पटना को 39-25 की लीड मिल चुकी थी, जिसे पार पाना बंगाल के लिए लगभग नामुमकिन था।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
साल 2022 का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया इस कीवी बल्लेबाज ने (वीडियो)