शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. प्रो कबड्डी लीग 2021
  4. 190 Kabbadi players purchased by franchise in Pro Kabaddi league
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (12:56 IST)

Pro Kabaddi League: 190 खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी ने 48 करोड़ में खरीदा

Pro Kabaddi League: 190 खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी ने 48 करोड़ में खरीदा - 190 Kabbadi players purchased by franchise in Pro Kabaddi league
मुंबई: प्रो कबड्डी लीग के दिसंबर में होने वाले आठवें सत्र के लिए हुई नीलामी में 12 फ्रेंचाइजी टीमों ने 190 से अधिक खिलाड़ियों को करीब 48. 22 करोड़ रुपये में खरीदा और 10 ‘फाइनल बिड मैच ’ (एफबीएम) कार्ड का इस्तेमाल किया गया।

रेडर परदीप नरवाल पीकेएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, जिन्हें यूपी योद्धा ने एक करोड़ 65 लाख रूपये में खरीदा। सिद्धार्थ देसाई को तेलुगू टाइटंस ने एक करोड़ 30 लाख रूपये में बरकरार रखा।

वहीं राहुल चौधरी अब पुणेरी पल्टन के लिए खेलेंगे जबकि तमिल थलाइवाज ने रेडर मनजीत को पुणेरी पल्टन से 92 लाख रूपये में खरीदा। कैटेगरी ए के हरफनमौला खिलाड़ी रोहित गूलिया को हरियाणा स्टीलर्स ने 83 लाख रूपये में खरीदा जबकि उनका बेसप्राइज 25 लाख रुपये था।

जयपुर पिंक पैंथर्स ने रेडर अर्जुन देशवाल को 96 लाख रूपये में खरीदा। नीलामी में 10 नए युवा खिलाड़ी बिके।मुंबई: प्रो कबड्डी लीग के दिसंबर में होने वाले आठवें सत्र के लिए हुई नीलामी में 12 फ्रेंचाइजी टीमों ने 190 से अधिक खिलाड़ियों को करीब 48. 22 करोड़ रुपये में खरीदा और 10 ‘फाइनल बिड मैच ’ (एफबीएम) कार्ड का इस्तेमाल किया गया।

रेडर परदीप नरवाल पीकेएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, जिन्हें यूपी योद्धा ने एक करोड़ 65 लाख रूपये में खरीदा। सिद्धार्थ देसाई को तेलुगू टाइटंस ने एक करोड़ 30 लाख रूपये में बरकरार रखा।

वहीं राहुल चौधरी अब पुणेरी पल्टन के लिए खेलेंगे जबकि तमिल थलाइवाज ने रेडर मनजीत को पुणेरी पल्टन से 92 लाख रूपये में खरीदा। कैटेगरी ए के हरफनमौला खिलाड़ी रोहित गूलिया को हरियाणा स्टीलर्स ने 83 लाख रूपये में खरीदा जबकि उनका बेसप्राइज 25 लाख रुपये था।

जयपुर पिंक पैंथर्स ने रेडर अर्जुन देशवाल को 96 लाख रूपये में खरीदा। नीलामी में 10 नए युवा खिलाड़ी बिके।