UNI
प्रयागराज। वैश्विक महामारी कोविड-19 ने सदियों से तीर्थ नगरी प्रयागराज में चली आ रही नाग पंचमी पर अखाड़ों में दंगल की प्राचीन परंपरा पर फौरी तौर पर विराम लगा दिया।
UNI
कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हर बार की तरह इस बार नाग पंचमी पर शहर की पहचान रखने वाले अखाड़ों में कुश्ती और दंगल के आयोजन नहीं हुए। अखाड़ों में मंत्रोच्चार के बीच सिर्फ पूजन किया गया।
UNI
देश की आजादी के बाद से इस अखाड़े में साल दर साल नाग पंचमी के दिन दंगल का आयोजन एक परंपरा के रूप में किया जाता रहा है।
UNI
सबसे बड़ी बात यह कि इस दंगल में कोई विजेता या पराजित नहीं होता, केवल स्वच्छ मनोरंजन और युवाओं को कुश्ती के प्रति आकर्षित करने के लिए इस तरह का आयोजन किया जाता था।
UNI
इस परंपरा के जरिए युवाओं को स्वस्थ, आत्मनिर्भर और मजबूत बनाने का संदेश दिया जाता है