UNI
रंगों के उत्सव 'होली' में फूलों से प्राकृतिक रंग बनाने की शिथिल पड़ गई परंपरा के प्रति एक बार फिर से लोगों का रुझान बढ़ता दिख रहा है।
UNI
होली के आगमन को लेकर पूरे देश में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। प्रकृति ने इसकी तैयारी वसंत ऋतु के आगमन के साथ ही कर ली है।
UNI
सामाजिक कार्यकर्ता सुशांत पाठक बताते हैं कि विगत कई वर्षों से प्राकृतिक रंग बनाने की शिथिल पड़ गई परंपरा के प्रति एक बार फिर से लोगों का रुझान बढ़ता दिख रहा है और इसके औषधीय गुणों को लोग समझने लगे हैं।
UNI
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दहशत के कारण होली पर लोग केमिकल युक्त रंग-गुलाल खेलने से परहेज के कारण पलाश के फूल की डिमांड बढ़ रही है।