गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. लंदन ओलिम्पिक 2012
  4. »
  5. ओलिम्पिक समाचार
Written By WD
Last Modified: लंदन , सोमवार, 13 अगस्त 2012 (18:46 IST)

बोल्ट को तलाश दुल्हन की...

बोल्ट को तलाश दुल्हन की... -
FILE
ओलिंपिक में तेज रफ्तार से अपनी धाक जमाकर दुनिया को अपना‍ दीवाना बनाने वाले जमैका के धावक उसेन बोल्ट अब खुद भी दीवाना होना चाहते हैं। बोल्ट पर वैसे तो कई सुंदरियां अपना दिल छिड़कने को तैयार हैं, लेकिन इस फर्राटा धावक का मानना है कि वे शादी उसी लड़की से करेंगे, जो उनके योग्य होगी।

25 वर्षीय बोल्ट का कहना है कि मुझे कोई विशेष लड़की नहीं चाहिए। वे कहते हैं कि पहले मैं सोचा करता था कि मेरे जीवन में जो लड़की आए वह दुनिया की सबसे तेज धावक होनी चाहिए, लेकिन अब मेरी धारणा बदल गई है।

बोल्ट ने कहा कि यदि मुझे योग्य लड़की मिल जाती है और मुझे उससे प्यार हो जाता है तो मेरी तलाश खत्म हो जाएगी। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह लड़की क्या काम करती है। अभी हाल ही में उसेन बोल्ट ने लंदन में एक डिनर कार्यक्रम के दौरान ब्रिटेन के फुटबॉलर एश्ले कोल की 27 वर्षीय पूर्व पत्नी शेरिल कोल को डेटिंग के लिए प्रपोज किया था। (एजेंसियां)