शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. लंदन ओलिम्पिक 2012
  4. »
  5. ओलिम्पिक समाचार
Written By भाषा
Last Modified: रियो दि जिनेरियो , मंगलवार, 14 अगस्त 2012 (14:49 IST)

ओलिंपिक ध्‍वज पहुंचा रियो

लंदन ओलिंपिक 2012
FILE
ओलिंपिक ध्वज इन खेलों के अगले मेजबान रियो दि जिनेरियो में पहुंच गया, जहां 2016 में खेल होने हैं।

रियो के मेयर एडुआडरे पेस ध्वज लेकर हवाई जहाज से उतरे। उनके साथ 2016 ओलिंपिक की आयोजन समिति के प्रमुख कालरेस आर्थर नुजमान और रियो के गवर्नर सर्जियो कैबराल भी थे।

विमान में ब्राजील के कुछ खिलाड़ी भी थे, जिनके गले में लंदन ओलिंपिक में जीते पदक थे। ब्राजील ने लंदन में 17 पदक जीते जिनमें तीन स्वर्ण, पांच रजत और नौ कांस्य शामिल हैं। ओलिंपिक ध्वज मंगलवार को ब्रासीलिया ले जाया जाएगा, जहां आयोजित समारोह में राष्ट्रपति डिलमा रोउसेफ भी मौजूद होंगे। (भाषा)