Last Modified: लंदन ,
रविवार, 12 अगस्त 2012 (00:14 IST)
ऑस्ट्रेलिया ने जीता हॉकी में कांस्य
FILE
विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने रिवरबैंक एरिना में शनिवार को यहां मेजबान ब्रिटेन को 3-1 से हराकर ओलिंपिक पुरुष हॉकी स्पर्धा का कांस्य पदक हासिल किया।
ऑस्ट्रेलिया को 17वें मिनट में साइमन ओरचर्ड ने मैदानी गोल दागकर 1-0 की बढ़त दिलाई लेकिन ब्रिटेन ने इयान लेवर्स के पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल की मदद से जल्द ही बराबरी हासिल कर ली। मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 से बराबर रही।
दूसरे हॉफ में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर प्रदर्शन किया तथा दो और गोल दागे। जेवी ड्वायर ने मैच के 48वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से आगे किया लेकिन बाद कीरन गोवर्स ने 57वें मिनट में रिबाउंड पर गोल दागकर टीम को 3- 1 की बढ़त दिलाई जो निर्णायक साबित हुई।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था जिससे उसका 2004 के बाद दोबारा खिताब जीतने का सपना टूट गया था। (भाषा)