• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: बीजिंग (भाषा) , शुक्रवार, 15 अगस्त 2008 (18:11 IST)

स्वीडिश पहलवान पर लग सकता है प्रतिबंध

स्वीडिश पहलवान ओलिम्पिक प्रतिबंध
अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति हताशा में अपना काँस्य पदक फेंकने वाले स्वीडन के पहलवान पर प्रतिबंध लगा सकता है।

आईओसी ने कहा कि उसने आरा अब्राहामियान के खिलाफ अनुशासनात्मक जाँच शुरू कर दी है। अब्राहामियान 84 किग्रा पुरुष ग्रीको रोमन स्पर्धा के सेमीफाइनल में स्वर्ण पदक विजेता इटली के आंद्रिया मिनगुज्जी से हारने के बाद पदक वितरण समारोह के दौरान हताशा में अपने गले से काँस्य पदक निकालकर जमीन पर फेंककर निकल गए थे।

आईओसी की प्रवक्ता इमानुएल मोरियु ने कहा कि अनुशासनात्मक आयोग इस मामले को देख रहा है। सभी तथ्यों की जानकारी लेने के लिए वे अंतरराष्ट्रीय महासंघ के संपर्क में हैं। मोरियु ने कहा कि अभी यह साफ नहीं है कि अब्राहामियान को क्या सजा दी जा सकती है।