सुशील कुमार को बधाई संदेश भेजें
56
साल के लंबे इंतजार के बाद बीजिंग ओलिंपिक में भारत को कुश्ती में काँस्य पदक प्राप्त हुआ है। माटी के लाल सुशील कुमार ने कजाक पहलवान को पराजित कर भारत के लिए काँस्य पदक हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि 1952 में पहली बार केडी जाधव ने कुश्ती में ही काँस्य पदक जीता था।यह अवसर न सिर्फ सुशील कुमार, बल्कि हर भारतीय के लिए खुशी का अवसर है, क्योंकि बीजिंग की धरती पर एक बार फिर तिरंगा लहराया है। सुशील की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर आप भेज सकते हैं शुभकामना संदेश।