• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: बीजिंग (वार्ता) , गुरुवार, 14 अगस्त 2008 (14:23 IST)

सबसे छोटी एथलीट हैं एंतोइनेत

सबसे छोटी एथलीट हैं एंतोइनेत
छोटी सी जान और सिर पर उम्मीदों की बड़ी गठरी। डर है कि कैमरून की एंतोइनेत ग्वेदिया वाटर क्यूब के बुलबुलों में कहीं खो न जाए।

12 साल और 10 महीनों की एंतोइनेत बीजिंग ओलिम्पिक में भाग ले रही सबसे कम उम्र की एथलीट हैं। उन्हें वाटर क्यूब के आकार के तरणताल में तैरने का मौका कम ही मिला है।

अपने नेकलेस के हरे, लाल और पीले मोतियों से खेलती हुई एंतोइनेत ने कहा कि बीजिंग आकर मुझे लगा कि मैं अभी वाकई छोटी हूँ। 50 मीटर फ्रीस्टाइल में शुक्रवार को एंतोइनेत अपने से दोगुनी उम्र की तैराकों के खिलाफ उतरेंगी।

उनकी प्रतिद्वंद्वियों में 41 साल की डारा टोरेस भी हैं, जिन्होंने चार गुना 100 मीटर फ्रीस्टाइल में अमेर‍िका के लिए रजत जीता है।

अपनी सहेलियों की चैम्पियन एंतोइनेत अब भी 22 मीटर के छोटे से तरणताल में अभ्यास करती हैं। उन्होंने कहा मुझे इतनी कम उम्र में ओलिम्पिक में भाग लेने का गर्व है।