Last Modified: बीजिंग (वार्ता) ,
शुक्रवार, 15 अगस्त 2008 (16:42 IST)
मैंने कभी डोपिंग नहीं की-फेल्प्स
मौजूदा युग में खेल में बेजोड़ प्रदर्शन खुद-ब-खुद डोपिंग की संदिग्धता पैदा कर देता है और दिग्गज अमेरिकी तैराक ने किसी भी तरह की अटकलों से पहले ही स्पष्ट कर दिया कि तैराकी में उन्होंने उचित तरीके से पदक जीते हैं।
बीजिंग ओलिम्पिक खेलों में छठा स्वर्ण पदक जीतने के बाद फेल्प्स ने कहा कि मुझे पता है कि मैंने कभी डोपिंग नहीं की।
फेल्प्स एक ही ओलिम्पिक में सात स्वर्ण पदक के मार्क स्पिट्ज के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने से सिर्फ दो जीत दूर हैं। स्पिट्स ने यह रिकॉर्ड 1972 म्यूनिख खेलों में बनाया था। फेल्प्स ने एथेंस में भी छह स्वर्ण जीते थे और इस तरह वे कुछ 12 ओलिम्पिक स्वर्ण जीत चुके हैं, जो किसी भी ओलिम्पियन द्वारा जीते गए सबसे अधिक स्वर्ण पदक है।
अमेरिका के इस दिग्गज तैराक की श्रेष्ठता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने बीजिंग में अपने सभी छह स्वर्ण विश्व रिकॉर्ड के साथ जीते हैं।