• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: बीजिंग (भाषा) , गुरुवार, 14 अगस्त 2008 (20:33 IST)

मीडिया को रिपोर्टिंग करने दें-आईओसी

अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति आईओसी
अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति (आईओसी) ने गुरुवार को चीन के सुरक्षा अधिकारियों के विदेशी पत्रकारों के काम में बाधा डालने पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है कि आगे ऐसा नहीं होना चाहिए।

चीन के सुरक्षा अधिकारियों ने ब्रिटेन के एक पत्रकार से झगड़ा किया था क्योंकि उसने बीजिंग पार्क में तिब्बत के लिए विरोध प्रदर्शन की रिपोर्ट करने की कोशिश की थी।

लंदन के आईटीवी न्यूज के जान रे ने कहा कि उन्हें मैदान तक पहुँचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि पुलिस ने उन्हें थोड़ी देर के लिए रोक लिया था। इस बयान के एक दिन बाद आईओसी के प्रवक्ता जिसेली डेविस ने कहा कि पत्रकारों को उनका काम करने से नहीं रोकना चाहिए।

डेविस ने रोज होने वाली प्रेस कांफ्रेस मैं कहा आईओसी इस बात की अनुमति नहीं देती कि किसी पत्रकार के काम में बाधा उत्पन्न की जाए, जबकि वह नियमों और निर्देशों के अंतर्गत अपना काम कर रहा है।

डेविस ने कहा कि उम्मीद है कि इस बात पर ध्यान दिया जा चुका होगा। हम नहीं चाहते कि इस तरह की घटना दोबारा हो।

चीनी अधिकारियों और अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों के बीच विवादों की यह एक नई घटना है। इससे लगता है कि बीजिंग अपनी शपथ के अनुसार काम नहीं कर रहा, जिसके मुताबिक उसे खेलों के दौरान विदेशी मीडिया पर किसी तरह की पांबदी नहीं लगानी थी।

यह पूछे जाने पर कि चीन अपने वादे के मुताबिक काम नहीं कर रहा तो क्या आईओसी के अधिकारी शर्मसर हैं तो डेविस ने सिर्फ इतना कहा कि चीन जिस तरह से स्पर्धाओं का आयोजन कर रहा हैं वे इससे खुश हैं।