• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: बीजिंग , बुधवार, 13 अगस्त 2008 (13:55 IST)

पियरसोल का कीर्तिमान

पियरसोल कीर्तिमान
एरोन पियरसोल ने बीजिंग ओलिम्पिक खेलों की 100 मीटर बेकस्ट्रोक तैराकी के अपने खिताब की सफलतापूर्वक रक्षा करते हुए अमेरिका को ओलिम्पिक में एक और स्वर्ण दिलाया। 25 वर्षीय पियरसोल ने यह दूरी 52.54 सेकंड में पूरी करते हुए नया विश्व कीर्तिमान भी स्थापित किया।

अमेरिका के ही मैट्ट ग्रेर्वेस 53.11 सेकंड समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे। सोमवार की हीट्स के दौरान ओलिम्पिक रिकॉर्ड बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के हेडन स्टोकेल और रूस के आर्केडी ने कांस्य पदक हासिल किया।

दोनों ने 53.18 सेकंड समय लिया। पिछले दिनों अमेरिकी ट्रायल्स के दौरान पियरसोल का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर नहीं रहा था, लेकिन सही समय पर उन्होंने अपनी लय पा ली।