• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: बीजिंग (वार्ता) , रविवार, 17 अगस्त 2008 (12:48 IST)

दोबरायंस्का ने हेप्टथलान का स्वर्ण जीता

नतालिया दोबरायंस्का बीजिंग ओलिम्पिक स्वर्ण
यूक्रेन की नतालिया दोबरायंस्का ने बीजिंग ओलिम्पिक की हेप्टथलान स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया।

दोबरायंस्का ने हेप्टथलान स्पर्धा के दूसरे दिन आज शानदार प्रदर्शन किया। दोबरायंस्का अमेरिका की हेलस फाउंटेन से थोड़ा पीछे चल रही थीं, लेकिन उन्होंने लंबी कूद और जेवलिन में शानदार प्रदर्शन किया और 145 अंक के साथ शुरुआत की।

दोबरायंस्का ने 800 मीटर दौड़ में हालाँकि थकी हुई शुरुआत की, लेकिन बाद में उन्होंने रफ्तार पकड़ी और मुकाबला जीत लिया।