• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: बीजिंग (भाषा) , गुरुवार, 14 अगस्त 2008 (20:33 IST)

डू लिंग को छह दिन बाद मिला स्वर्ण

चीन डू ली बीजिंग ओलिम्पिक स्वर्ण पदक
चीन की डू ली ने ओलिम्पिक खेलों के उद्‍घाटन समारोह में लाखों लोगों को निराश करने के छह दिन बाद आखिर स्वर्ण पदक जीत ही लिया।

शानडोंग प्रांत की 26 वर्षीय ली से पिछले शनिवार को बीजिंग ओलिम्पिक का पहला स्वर्ण जीतने की काफी उम्मीद थी। लेकिन ली अपने ऊपर नियंत्रण नहीं रख सकीं और महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल में पाँचवें स्थान पर आईं। ओलिम्पिक का पहला स्वर्ण चेक गणराज्य की कैटरीना इमोंस के हाथ लगा।

ली ने आज 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में इमोंस और पूर्व चैंपियन रूस की लियोबोव गालकिना को काफी पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया।