• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

टायसन 100 मीटर फर्राटा दौड़ से बाहर

यूसैन बोल्ट ने फाइनल में जगह बनाई

यूसैन बोल्ट टायसन गे बीजिंग ओलिम्पिक
जमैका के विश्व रिकॉर्डधारी यूसैन बोल्ट और उनके हमवतन असाफा पावेल शनिवार को बीजिंग ओलिम्पिक में 100 मीटर फर्राटा दौड़ के फाइनल में पहुँच गए, जबकि अमेरिका के विश्व चैंपियन टायसन गे सनसनीखेज तरीके से स्पर्धा से बाहर हो गए।

बोल्ट ने सेमीफाइनल में 9.85 सेकेंड का समय लेकर फाइनल में जगह बनाई। पूर्व विश्व रिकॉर्डधारी पावेल ने भी 9.91 सेकेंड का समय लेकर फाइनल के लिए जगह बना ली, लेकिन विश्व चैंपियन गे सेमीफाइनल में पाँचवें स्थान पर रहे और फाइनल में प्रवेश करने में असफल रहे।

अमेरिकी खिलाड़ी गे माँसपेशियों में खिंचाव के कारण एक महीने से ट्रैक से बाहर थे। दो सौ मीटर के विश्व चैंपियन गे ने कहा कि मैं काफी निराश हूँ। मैं तब तक नहीं संभल पाऊँगा, जब तक एथलीट गाँव में नहीं जाता। फाइनल में छह कैरेबियाई खिलाड़ी और दो अमेरिकी खिलाड़ी शामिल होंगे।