• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

चीन को बैडमिंटन का स्वर्ण

चीन झांग निंग बीजिंग ओलिम्पिक बैडमिंटन स्वर्ण
गत विजेता चीन की झांग निंग ने तीन सेट तक चले मुकाबले में हमवतन शेई शिंगफांग को हराकर ओलिम्पिक की महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया।

दूसरी वरीय झांग ने नंबर एक शेई को 21-12, 10-21, 21-18 से हराकर चार साल पहले एथेंस में जीते खिताब की रक्षा की। स्पर्धा का काँस्य पदक इंडोनेशिया की मारिया क्रिस्टीन युलियांती ने जीता, जिन्होंने चीन की ही ल्यू लान को 11-21, 21-13 21-15 से हराया।