रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

चीन के धोखा देने का सबूत नहीं

चीन के धोखा देने का सबूत नहीं -
स्वर्ण पदक जीतने वाली चीन की महिला जिमनास्टिक टीम के कई सदस्यों की उम्र को लेकर उठाए जा रहे सवालों के बावजूद अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति (आईओसी) ने कहा कि अब तक किसी के भी धोखाधड़ी करने का कोई सबूत नहीं है और उनका मानना है कि यह मुद्दा खत्गयहै

प्रवक्ता जिसेल डेविस ने कहा कि आईओसी ने अंतरराष्ट्रीय जिमनास्टिक महासंघ से जाँच करने को कहा था कि क्या-क्या सवाल उठाए गए हैं और क्या खामियाँ हैं लेकिन चीन जिमनास्टिक महासंघ ने अब तक जो भी सूचना उपलब्ध कराई है, वह इसका समर्थन करती है कि उसके एथलीटों की उम्र नियमों के मुताबिक है।

डेविस ने कहा हमारा मानना है कि यह मुद्दा खत्म हो गए है और योग्यता को लेकर कोई सवाल नहीं है। जन्म प्रमाण पत्र सहित सही दस्तावेजों को लेकर जो सूचना हमें मिली है वह संतोषजनक लगती है। खेलों के नियमों के अनुसार एक जिमनास्ट को ओलिम्पिक वर्ष में 16 वर्ष का होना चाहिए।

चीन की तीन जिमनास्ट की उम्र को लेकर सवाल उठाए गए थे, क्योंकि ऑनलाइन रिकॉर्ड और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हे केजिन जियांग युयुआन और जांग यिलिन की उम्र 14 वर्ष है।