- खेल-संसार
» - बीजिंग ओलिम्पिक-2008
» - समाचार
कनाडा को पहला स्वर्ण
कैरोल हुयिन ने महिलाओं की 48 किलों कुश्ती स्पर्धा में बाजी मारकर कनाडा को बीजिंग ओलिम्पिक में पहला स्वर्ण पदक दिलाया।उसने जापान की विश्व चैम्पियन और एथेंस ओलिम्पिक की रजत पदक विजेता चिहारू इको को 6.1 से हराया।काँस्य पदक एथेंस ओलिम्पिक की चैम्पियन उक्रेन की इरिनी मेरलेनी और अजरबैजान की मार्यिया स्टाडनिक ने जीता।