शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

सुशील कुमार को बधाई संदेश भेजें

कुश्ती काँस्य सुशील कुमार
56 साल के लंबे इंतजार के बाद बीजिंग ओलिंपिक में भारत को कुश्ती में काँस्य पदक प्राप्त हुआ है। माटी के लाल सुशील कुमार ने कजाक पहलवान को पराजित कर भारत के लिए काँस्य पदक हासिल किया है। उल्लेखनीि 1952 मेपहलबाकेडजाधकुश्तमेकाँस्पदजीतथा

यह अवसर न सिर्फ सुशील कुमार, बल्कि हर भारतीय के लिए खुशी का अवसर है, क्योंकि बीजिंग की धरती पर एक बार फिर तिरंगा लहराया है। सुशील की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर आप भेज सकते हैं शुभकामना संदेश।