महिला फुटबॉल के फाइनल में ब्राजील परास्त
अमेरिकी महिलाओं का स्वर्ण पर कब्जा
बीजिंग ओलिम्पिक खेलों की फुटबॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में पाँच बार के विश्व विजेता ब्राजील का स्वर्ण पदक जीतने का सपना तो पहले ही चूर-चूर हो गया था और उसकी महिला टीम के फाइनल में हार जाने से वह स्वर्ण की चमक देखने से चूक गया। महिला फुटबॉल के फाइनल में मौजूदा चैंपियन अमेरिका ने अतिरिक्त समय में ब्राजील को 1-0 से पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। मार्ता और क्रिस्टिन की स्ट्राइकर जोड़ी की बदौलत ब्राजील ने अतिरिक्त समय के पहले चरण में हालाँकि अमेरिका पर काफी दबाव बनाया हुआ था, लेकिन मिडफील्डर कारली लाएड अमेरिका की नायिका साबित हुईं। उन्होंने ब्राजील की गोलकीपर बारबरा को पस्त करते हुए 96वें मिनट में गोल कर टीम को जीत दिलाई। वर्कर्स स्टेडियम में यह मुकाबला काफी रोमांचक हुआ, जिसमें शारीरिक द्वंद्व के अलावा उच्च स्तर का कौशल देखने को मिला। पिछले साल अमेरिका को चीन में हुए विश्व कप के सेमीफाइनल में ब्राजील ने 4-0 से हराया था, जिसके बाद वह चैम्पियन जर्मनी के बाद काँस्य पदक जीतने में सफल रहा था। इस मैच में अमेरिका की गोलकीपर ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 31वें मिनट में क्रिस्टिन के गोल का शानदार बचाव किया था। दो बार 'वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईअर' रह चुकी मार्ता ने अपने खेल से दर्शकों का मनोरंजन किया।