Last Modified: बीजिंग (वार्ता) ,
रविवार, 17 अगस्त 2008 (07:37 IST)
फेडरर-वावरिंका ने जीता सोना
विश्व के नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर और उनके सहयोगी स्तानिसलास वावरिंका की जोड़ी ने शनिवार को बीजिंग ओलिम्पिक खेलों में युगल टेनिस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया।
टेनिस कोर्ट पर पिछले पाँच वर्षों से अपनी बादशाहत कायम रखे फेडरर तथा वावरिंका का साथ मिलकर स्वीडन के साइमन एसपेलिन और थॉमस जोहानसन को 6-3, 6-4, 6-7, 6-3 से हराकर स्विट्जरलैंड के लिए पदक जीता।
अपने कॅरियर के स्वर्णिम दौर से गुजर रहे राफेल नडाल के हाथों नम्बर एक का ताज खोने के खतरे से जूझ रहे फेडरर ने फाइनल में जोरदार हाथ दिखाए और जीत हासिल करने के बाद उन्होंने वावरिंका को गले लगा लिया।
ओलिम्पिक में पिछले दो बार की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीतने से बेहद खुश फेडरर ने कहा कि एकल मुकाबले में जीत के बाद आप कोर्ट पर किसी को खुशी से गले नहीं लगा सकते। इस जीत को किसी के साथ बाँटना वाकई बहुत अच्छा लगा।