फिर चूका अंजलि का निशाना
अवनीत भी फाइनल में पहुँचने में विफल
भारत की महिला निशानेबाजों का बीजिंग ओलिम्पिक में निराशाजनक प्रदर्शन आज भी जारी रहा और अंजलि भागवत व अवनीत कौर सिद्धू 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के क्वालिफाइंग मुकाबले में ही बाहर हो गईं।अंजलि 571 के स्कोर के साथ 32वें स्थान पर रहीं, जबकि बीजिंग निशानेबाजी रेंज में क्वालिफाइंग राउंड में 552 अंक बटोरने के बाद अवनीत 43 प्रतियोगियों में 42वें स्थान पर रहीं।मेजबान देश की ली ड्यू 589 अंकों के साथ ओलिम्पिक रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए स्वर्ण पदक जीता।अंजलि ने प्रोन में 94 और 97, जबकि स्टैंडिंग में 93 और 96 के स्कोर बनाए। उन्होंने नीलिंग में 96 और 95 अंक जुटाए। दूसरी तरफ अवनीत प्रोन में 85, 95 तथा स्टैंडिंग में 90, 93 के बाद नीलिंग में 87, 92 अंक ही जुटा सकीं।