• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: बीजिंग (भाषा) , गुरुवार, 14 अगस्त 2008 (20:33 IST)

चीन के खाते में एक और स्वर्ण

यांग वाई को जिमनास्टिक का स्वर्ण

यांग वाई
चीन के यांग वाई ने पुरुषों की व्यक्तिगत ऑल राउंड स्पर्धा में शानदार जीत से मेजबान देश का जिमनास्टिक में स्वर्ण पदक का दबदबा बरकरार रखा।

गत विश्व चैम्पियन यांग ने आज 94.575 अंक हासिल कर स्वर्ण जीता, जबकि उनसे तीन अंक कम हासिल करने वाले जापान के कोही यूचीमुरा ने रजत पदक और फ्रांस के बेनट कारानोब ने कांस्य पदक जीता। यांग 2000 के ओलिम्पिक में अलेक्सी नेमोव के बाद दूसरे स्थान पर रहे और एथेंस ओलिम्पिक में वह पिछड़ गए थे।

यांग चीन टीम का हिस्सा भी थे जिसने मंगलवार को यहाँ टीम स्वर्ण पदक जीता था। टीम ने 2000 सिडनी ओलिम्पिक में भी पहला स्थान प्राप्त किया था। इससे चीन ने इस स्पर्धा में तीन स्वर्ण पदक हासिल कर लिए।