Last Modified: बीजिंग (भाषा) ,
बुधवार, 13 अगस्त 2008 (15:43 IST)
गले मिली रूसी और जार्जियाई खिलाड़ी
रूस और जॉर्जिया की महिला बीच वॉलीबॉल की खिलाड़ियों ने दोनों देशों के बीच खूनी जंग को ओलिम्पिक से दूर रखते हुए आज अपने मैच से पहले एक दूसरे को गले लगाया।
मैच से पहले वॉलीबॉल नेट के दोनों तरफ से हाथ मिलाने के बाद जार्जियाई टीम की आंद्रेजा चागास और क्रिस्टीनी सांटाना ने नेट के नीचे से दूसरी तरफ जाकर रूसी खिलाड़ी नतालिया उरियादोवा और अलेक्सांद्रा शिरयेवा को गले लगा दिया।
दोनों टीमों ने हालाँकि दो मैच गँवाने के बाद इस मैच में भाग लिया। रूस और जार्जिया के बीच चल रही खूनी जंग के कारण इसे महत्वपूर्ण माना गया।