• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: बीजिंग (भाषा) , शुक्रवार, 15 अगस्त 2008 (17:05 IST)

गगन, संजीव ओलिम्पिक से बाहर

गगन नारंग संजीव राजपूत ओलिम्पिक
युवा निशानेबाज गगन नारंग और संजीव राजपूत भी लचर प्रदर्शन से उबर नहीं सके और बीजिंग ओलिम्पिक की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा के क्वालीफाइंग दौर से ही बाहर हो गए। आसमान साफ था लेकिन भारतीय खेमे पर निराशा के बादल मंडराते रहे। संजीव 26वें और नारंग 35वें स्थान पर रहे।

दस मीटर एयर राइफल में फाइनल में लगभग जगह पक्की कर चुके नारंग काउंटबैक पर हार गए। उन्होंने पहली दो सीरिज में 98 और तीसरी सीरिज में 99 रन बनाए। चौथी सिरीज में 96 के स्कोर के बाद उन्होंने आखिरी दो में 99 स्कोर बनाया। संजीव ने 97 के साथ शुरुआत की, लेकिन दूसरी और तीसरी सिरीज में 100 और 99 का स्कोर बनाया। आखिरी तीन सिरीज में उन्होंने 98, 99 और 98 का स्कोर बनाया।

मैच के बाद गगन ने कहा कि दस मीटर एयर राइफल के फाइनल में पहुँचने में नाकाम रहने के बाद वे काफी नर्वस हो गए थे। उन्होंने कहा कि मेरे लिए वहाँ से वापसी करना मुश्किल था। फाइनल में पहुँचने के इतने करीब आकर मैं नाकाम रहा। मेरे लिए ओलिम्पिक वहीं खत्म हो चुका था।