शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  3. समाचार
Written By ओशो
Last Updated :बीजिंग (वार्ता) , गुरुवार, 10 जुलाई 2014 (13:08 IST)

क्यूबाई खिलाड़ी ने रेफरी को मारी किक

क्यूबाई खिलाड़ी ने रेफरी को मारी किक -
क्यूबा के ताइक्वांडो खिलाड़ी एंजेल वेलोडिया मेटोस को बीजिंग ओलिम्पिक के दौरान मैच रेफरी को किक मारने के कारण आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया।

पुरुषों की 80 किग्रा से अधिक भार वर्ग की ताइक्वांडो स्पर्धा में काँस्य पदक के लिए चल रहे मुकाबले में यह शर्मनाक वाकया सामने आया।

कजाखस्तान के अर्मान चिल्मानोव के खिलाफ मेटोस 3-2 से आगे चल रहे थे कि रेफरी ने उन्हें इंजरी टाइम की समय सीमा पार करने का आरोप लगाते हुए अयोग्य घोषित कर दिया।

इससे क्रोधित होकर क्यूबा के कोच मुकाबले की जगह तक पहुँच गए और रेफरी से बहस करने लगे। इसी गर्मागर्मी के दौरान मेटोस ने रेफरी के सिर पर किक जड़ दी। उसके बाद उन्होंने एक अन्य अधिकारी को भी निशाना बनाया। इस माहौल में उन्हें पकड़कर बाहर करना पड़ा।

इस शर्मनाक घटना के कुछ मिनटों बाद ही मेटोस और उनके कोच पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया गया1 हालाँकि क्यूबा की टीम इसके खिलाफ अपील कर सकती है1

विश्व ताइक्वांडो महासंघ के महासचिव जिन सुक यांग ने कहा ‍कि यह घटना ओलिम्पिक भावना, ताइक्वांडो और मानवता का अपमान है। हम क्यूबाई टीम के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी कर सकते हैं।