• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: बीजिंग (भाषा) , बुधवार, 13 अगस्त 2008 (23:10 IST)

ओलिम्पिक से बाहर सानिया और सुनीता

सानिया मिर्जा बीजिंग ओलिम्पिक सुनीता राव
भारतीय स्टार सानिया मिर्जा और सुनीता राव की जोड़ी ने बीजिंग ओलिम्पिक की महिला युगल टेनिस स्पर्धा के दूसरे राउंड में रूस की शीर्ष स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा और दिनारा साफिना के खिलाफ हार के परिणाम को बदलने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन वे ऐसा करने में असमर्थ रहीं।

भारतीय जोड़ी ने जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया, लेकिन रूसी जोड़ी ने डेढ़ घंटे तक चले मुकाबले में 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की। चोट से ग्रस्त सानिया और सुनीता ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, लेकिन रूसी खिलाड़ी उनसे कहीं आगे रही।

सानिया कलाई की चोट से जूझ रही हैं, जिससे पहले दौर के एकल मुकाबले में उन्हें बाहर होना पड़ा था। पहले सेट में भारतीय जोड़ी ने 3-0 की बढ़त बनाई हुई थी लेकिन रूस की खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की और एक बार सेट भारत के हाथों से निकला तो फिर वे इसमें आगे नहीं बढ़ सकी। साफिना और कुज्नेत्सोवा ने 43 मिनट में यह सेट अपने नाम किया।

भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे सेट में नए सिरे से कोशिश की और वह तीसरे गेम तक 2-1 से आगे थी लेकिन फिर से रूसी खिलाड़ियों ने वापसी की। उन्होंने चौथे गेम में सुनीता की सर्विस तोड़ी और इसे 2-2 से बराबर किया। हालाँकि कुज्नेत्सोवा अपनी सर्विस नहीं बचा सकी लेकिन इस रूसी खिलाड़ी ने सहजता से मुकाबले पर नियंत्रण बनाए रखा।