ओलिम्पिक में बुधवार को भारत
29
वें ओलिम्पिक खेलों में बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों का कार्यक्रम इस प्रकार है-तीरंदाजी : पुरुष व्यक्तिगत एलिमिनेशन मंगलसिंह चंपिया।बैंडमिंटन : महिला एकल क्वार्टरफाइनलः साइना नेहवाल बनाम मारिया क्रिस्टिन युलियांती (इंडोनेशिया)।रोइंग : पुरुष एकल स्कल्स सेमीफाइनल सी/डी : बजरंग लाल ठक्कर।टेनिस : पुरुष युगल- लिएंडर पेस-महेश भूपति बनाम मोर्सेलो-मेलो आंद्रे सा (ब्राजील)।महिला युगल : सानिया मिर्जा-सुनीता राव बनाम दिनारा सफीना-स्वेतलाना कुजनेत्सोवा।