Last Modified: बीजिंग (भाषा) ,
गुरुवार, 14 अगस्त 2008 (21:25 IST)
एथलीट में भारतीय अभियान शुक्र से
बीजिंग ओलिम्पिक में शुक्रवार से शुरू हो रही एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारत की ओर से तीन हेप्टाएथलीट, दो चक्का फेंकने वाले खिलाड़ी और 10 मील पैदल चाल में एक खिलाड़ी भाग लेंगे।
हेप्टाथलीट के लिए सुबह जेजे शोभा सुष्मिता सिंघा राय और जीजी प्रमिला 100 मीटर बाधा प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इसके बाद ऊँची कूद प्रतियोगिता होगी और दोपहर में शॉटपुट एवं 200 मीटर रेस की प्रतियोगिता होगी।
चक्का फेंक के क्वालीफाइंग राउंड में हरवंत कौर और कृष्ण पुनिया भाग लेंगी। कल दस हजार मीटर फाइनल मुकाबले में भाग लेने वाली प्रिजा श्रीधरन ने कहा कि वह राष्ट्रीय रिकॉर्ड से बेहतर करना चाहती है।
हेप्टाथलान में शोभा एथेंस ओलिम्पिक की तुलना में अच्छा करने की उम्मीद कर रही हैं। पूर्व चैंपियन कैरोलिना क्लफ के हेप्टाथलान छोड़ने और लंबी कूद एवं तिहरी कूद पर ध्यान देने से यहाँ संभावनाएँ अच्छी हैं।