गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आईएएएफ ने किया बोल्ट का बचाव

आईएएएफ ने किया बोल्ट का बचाव -
ओलिम्पिक खेलों में उसैन बोल्ट की जीत के बाद उनके व्यवहार को लेकर आईओसी प्रमुख की टिप्पणी से आईएएएफ के अध्यक्ष सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा ऐसे मौकों पर अति उत्साहजनक प्रतिक्रिया जायज है। लैमिन डियाक ने कहा-मैंने इसको गंभीरता से नहीं लिया।

सौ मीटर और दो सौ मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीत के बाद उसैन बोल्ट द्वारा दूसरे खिलाड़ियों के प्रति सम्मान नहीं दिखाए जाने की रोगे ने आलोचना की थी।

डियाक ने कहा उनके लिए यह सामान्य बात है कि एक बार लाइन पार कर जाने के बाद वे वापस नहीं आते। जमैका की सरकार ने भी बोल्ट का बचाव किया। जमैका के मंत्री एडमंड बार्टलेट ने रोगे की टिप्पणी पर कहा इस समय इस तरह की टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है।