शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. Indian woman asked to strip at Frankfurt airport security check, alleges racism
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (09:32 IST)

भारतीय महिला की फ्रेंकफर्ट हवाई अड्‍डे पर जामा-तलाशी

भारतीय महिला की फ्रेंकफर्ट हवाई अड्‍डे पर जामा-तलाशी - Indian woman asked to strip at Frankfurt airport security check, alleges racism
फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर 29 मार्च को एक भारतीय महिला की कथित रूप से जामा-तलाशी के मामले को भारत ने वहां के अधिकारियों के समक्ष उठाया है।
 
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार की रात ट्वीट किया, 'फ्रैंकफर्ट के महावाणिज्य दूत ने मामले को फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे के अधिकारियों के समक्ष उठाया। मामले को जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।' 
 
सुषमा ने लिखा है कि हम पुलिस की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। महिला ने अपने फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया है कि 29 मार्च को बेंगलुरू से आइसलैंड जाने के दौरान उसकी जामा-तलाशी ली गई। (भाषा)